नवरात्रि के पावन अवसर पर भादवामाता पधारें सभी भक्तों हेतु गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के आर्थिक सहयोग व प्रशासनिक अनुमति से
विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
स्थान- कड़वा पाटीदार धर्मशाला, भादवामाता समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिनांक 14 अप्रेल 2024, रविवार
विशेष आवश्यकतानुसार नेत्र रोगियों को नजर के वश्मे (केबल नजदीक) निःशुल्क वितरित किये जाएगे।