KHABAR:- आज मुनि 108 प्रशम सागर जी ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 13, 2024, 6:52 pm Technology

दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर ने बताया कि नीमच की पावन धरा को धन्य करने चर्या शिरोमणि आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी मुनिराज के परम प्रभावक आज्ञानुवर्ती शिष्य वात्सल्य मूर्ति मुनि 108 प्रशम सागर जी , साध्यसागर जी शीलसागर जी मुनिराज का आज साय 5:30 बजे नीमच की पावन धरा पर भव्य मंगल प्रवेश होने जा रहा है । समाजजन द्वारा कीर्ति स्तंभ फवारा चौक पर पहुंचकर त्रय मुनिराज की भव्य मंगल अगवानी की जाएगी । अगवानी पश्चात शोभायात्रा बारादरी ,तिलक मार्ग , घंटाघर होते हुए मंदिर जी पहुंचेगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमन विनायका ने दी ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });