KHABAR:- जावद में मतदान दलो का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न ,एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने लिया मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 14, 2024, 11:05 am Technology

नीमच 13 अप्रेल 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जावद के शासकीय महाविद्यालय में मतदान दलो का प्रथम चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोग द्वारा तय 12 व 13 अप्रेल 2024 को शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय, जावद में संपन्न हुआ, जिसमे कुल 1094 अधिकारी व कर्मचारियो को आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रशिक्षित किया गया। स्वीप गतिविधियों के तहत सेल्फी पाईंट एवं रंगोली बनाई गई व सभी प्रशिक्षणार्थीयों को मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई गई। प्रशिक्षण उपरांत निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) जारी करने हेतु सभी कर्मचारियों से प्रारुप 12क प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रखी गई। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस 12 अप्रेल को कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद एवं द्वितीय दिवस 13 अप्रेल को अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड द्वारा निरीक्षण कर, प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण में जावद एसडीएम प्रभारी चंद्रसिंह धार्वे, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, प्रशिक्षण नोडल, मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });