किसी खुले स्थान अथवा खेत आदि में बोरवेल के खुले गड्डे में किसी छोटे बच्चें अथवा किसी पशु, जानवर के गिर जाने की खबर आपको आए दिन प्राप्त होती रहती है।
इस प्रकार की घटनाओं को रोकना हमारी अहम जिम्मेदारी है जिससे कि ऐसी घटनाओं से संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकें।
नीमच पुलिस आप सभी से अपील करती है कि आपके आसपास के क्षेत्र, खेतों में एवं खुले स्थानों में जहां-जहां बोरवेल के गड्ढे खुली अवस्था में हैं उसकी जानकारी नीमच पुलिस को देवें। जिससे कि समय रहते जिला प्रशासन से चर्चा कर उन गड्डों को भरा जा सके तथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके एवं संभावित
दुर्घटना को टाला जा सकें।
नीमच पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 07423-228000/7049101042 या डॉयल 100