पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज जादौन के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना जीरन एवं अवैध शराब क्रय, विक्रय व परिवहन करने वाले शराब माफियाओ की धर पकड हेतु पुलिस व आबकारी की सयुक्त दबिश के अभियान के दौरान आज दिनांक 14.04.24 को थाना जीरन पुलिस एवं आबकारी पुलिस नीमच द्वारा थाना जीरन से लगे राजस्थान बार्डर क्षेत्र के जंगलो में सयुक्त टीम द्वारा ग्राम धामनिया, पठारिया, चैनपुरा में दबिश देकर अवैध शराब बनाने हेतु शराब तस्करो द्वारा तैयार किया गया 2000 लीटर अवैध लहान नष्ट किया गया गया।
लोक सभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के तहत निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव करवाने हेतु अवैध शराब माफियाओ के विरूद्ध भविष्य में लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
सराहनीय कार्यवाही उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन, कार्य० सउनि कप्तानसिंह तोमर, प्र०आर० अमित भावसार, प्र०आर० लक्ष्मीनारायण शर्मा, आर० जयराम राठौर, आर० अर्जुन मालवीय, आर० चालक प्रहलाद सिंह की सराहनीय भुमिका रही।