नीमच 15 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के निर्देशानुसार सोमवार को शा.क.उ.मा.वि.नीमच नगर महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय पर फूड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्व-सहायता समूहों द्वारा जन शिक्षा केंद्र पर जिला स्तरीय पर फूड प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में समूह की महिलाओं द्वारा पोषक आहारसे संबंधित रंगबिरंगी रंगोली बनाई गई, जिसमें पोषक पदार्थ लैस की सब्जियां, दालें, पौष्टिक आहार का उपयोग किया गया। उक्त रंगोली प्रतियोगिता में 8 स्व सहायता समूहों ने भाग लिया।
रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन उपरांत उपस्थित अधिकारियों ने प्रथम,व्दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद एवं डीपीसी किरण आंजना, जनपद शिक्षा केंद्र के योगेश कंडारा एवं मध्यान्ह भोजन प्रभारी बी.एल.जादम, प्राचार्य बालकृष्ण बनौदा उपस्थित थे।
शीतला माता स्वसहायता समूह को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिक्सर ग्राईण्डर, जय बालाजी स्व-सहायता समूहको द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रेशर कुकर एवं अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर गैस चूल्हा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता एवं मिशन लाईफ अभियान के तहत जिला पंचायत सीईओं एवं डीपीसी किरण आंजना ने स्व सहायता समूहों को ठंडे पानी के मटके भी वितरित किए गए। साथ ही स्वसहायता समुह के सदस्यों एवं उपस्थितजनों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाने के साथ ही रंग, बिरंगे गुब्बारें उडाकर अधिकाधिक मतदान की अपील की गई।