KHABAR : सी.आर.पी.एफ. के शहीदों के गृह निवास पर व्‍यक्तिगत भेंज कर परिजनों को किया सम्‍मानित

MP 44 NEWS April 15, 2024, 8:34 pm Technology

नीमच, देश के अमर वीर शहीदों के परिजनों की सहायता करना और उन्‍हें सम्‍मान देना प्रत्‍येक नागरिक का नैतिक दायित्‍व है। सीआरपीएफ मुख्‍यालय, नई दिल्‍ली के दिशा-निर्देशों के अनुपालन एवं ग्रुप केंद्र नीमच के क्षेत्राधिकार में आने वाले और मध्‍य प्रदेश में निवासरत कर्तव्‍य की बलि वेदी पर अपने प्राणों को सर्वस्‍व न्‍योछार करने वाले सीआपीएफ के अमर वीर शहीदों के परिजनों से ग्रुप केंद्र नीमच के डीआईजी श्री एस.एल.सी.खूप ने रविवार को नीमच जिले के रामपुरा, उज्‍जैन जिले के ग्राम रूणखेडा, मन्‍दसौर सिटी एवं रतलाम जिले के ग्राम घाटला में निवासरत शहीदों के परिजनों को यथोचित सम्‍मान प्रदान करने एवं उनकी कुशलक्षेम जानने के उद्देश्‍य से सम्‍मान स्‍वरूप उनके गृह निवास पर शिष्‍टाचार भेंज की। डीआईजी सर ने परिजनों की मौजूदगी में वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके परिजनों को पुष्प गुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्‍मानित किया साथ ही उनकी समस्‍याओं के बारे में भी जानना चाहा। उन्‍हें स्‍मरण दिलाया की सीआरपीएफ हरेक सु:ख-दु:ख में सैदव उनके साथ खडी है और हर संभव सहयोग एवं सहायता के लिए हमेशा तत्‍पर है। इस दौरान सरकार द्वारा उनके कल्‍याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न बहुउपयोगी योजनाओं एवं अन्‍य सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की। सीआरपीएफ के शहीदों के परिजनों से उनके गृह निवास पर मुलाकात के दौरान डीआईजी श्री एस.एल.सी.खूप के साथ उप कमांडेंट श्री देविन्‍द्र सिंह नेगी व अन्‍य अधीनस्‍थ अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });