लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता की नामांकन रैली को लेकर मंदसौर विधानसभा की लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभारी प्रदेश कार्य समिति सुषमा आर्य के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई
बैठक को लोकसभा प्रभारी प्रदेश कार्य समिति सुषमा आर्य जिला प्रभारी किरण शर्मा जिला मंत्री प्रीति रोख ले महिला मोर्चा कौशल्या आशा धनगर समस्त बहनें नव मतदाता सम्मान किया समस्त पदाधिकारी महिला मोर्चा ने संबोधित किया और लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता की 20 अप्रैल को नामांकन रैली में अधिक से अधिक महिला मोर्चा की बहनों को आने का आमंत्रण दिया । बैठक नीमच जिला उत्तर मंडल बैठक एम प्रभारी किरण शर्मा एवं कार्यकर्ता पदाधिकारी बहने उपस्थित रहे