नीमच। सिंधी समाज के संत भगत कंवरराम साहिब का 139 वां जन्मोत्सव रविवार, 14 अप्रेल को सायं 06 बजे समस्त सिंधी समाज द्वारा पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव 'आश्रम' मंदिर स्थित पीसी हाल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जन्मोत्सव के कार्यक्रम में सर्व प्रथम संत भगत कंवरराम साहिब की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कमल मूलचंदानी, पुरषोत्तमदास लखवानी,
दिलीप लालवानी व भगवानदास द्वारा संत भगत कंवरराम साहब एवं श्री झूलेलाल के मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। अमर शहीद संत शिरोमणि कंवरराम साहेब के जीवन पर एवं उनकी भक्ति प्रसंगों पर प्रकाश डालकर वृतांत सुनाए गए तथा उनके द्वारा गाए भजनों को सुनाए। उन भजनों पर उपस्थित समाजजनों ने जमकर नृत्य किये। कार्यक्रम अंत में मिल्क केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर जन्म दिवस की बधाइयां प्रेषित की गई।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी,
उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल), सचिव महेश वर्धानी, कोषाध्यक्ष राजकुमार मंगनानी, व्यवस्थापक पुरन रामचंदानी, गोपाल मूलचंदानी, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र फतनानी, श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष गुरमुख दास दादवानी, रमेश भाई अंदानी, परमानंद पारवानी, रमेश केवलानी, रूपचंद भाग्यवानी, चंद्रप्रकाश तलरेजा, पूजा केवलानी, मधु केवलानी, आकांक्षा तलरेजा, अरुणा तलरेजा, नीति मेघनानी, कोमल भाग्यवानी आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। शिरोमणि भगत कंवरराम साहब का 139 वां जन्मोत्सव मनाया*