KHABAR:- सिंधी समाज ने भगवान श्री झूलेलाल की छठी उत्सव धूमधाम से मनाया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 17, 2024, 11:45 am Technology

नीमच,। सिंधी समाज के वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के छठे दिन सिंधी समाज ने इन्टरनेशल सिंधी सेवा संगठन एवं विश्व सिंधी सेवा संगम (महिला शाखा) के तत्वावधान में स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव 'आश्रम' मन्दिर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर सोमवार, 15 अप्रेल को सायं 6 बजे भगवान श्री झुलेलाल की छठी (नामकरण) उत्सव बड़े धूमधाम से मनायी। लाल सांई की छठी (नामकरण) उत्सव की पावन बेला में श्री झूलेलाल बहराणा समिति के कमल मूलचंदानी, दिलीप लालवानी, सुरेश कान्हा द्वारा गाये श्री झूलेलाल के मधुर भजनों की स्वर लहरियो पर श्रद्धालुजन मस्त होकर नृत्य कर रहे थे। "आयोलाल झूलेलाल" के जय घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। उपस्थित भक्तों ने "लाल पाहिंजो हिंडोरन में मां झुलाया...लोली गाया..." लोली गाकर श्री झूलेलाल के मनमोहक बाल रूप में स्वांगधारी नन्हे बालक विनिता अंदानी को आकर्षक श्रृंगार से सुसज्जित पालने में झुलाया। इसी तारतम्य में 'सिंधी समाज के हर घर-हर दुकान पर सिंधी टिपना (पंचांग) हो, इस उद्देश्य से पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों के आतिथ्य में श्री झुलेलाल साई के 26 वे वंशज मनीष सांई द्वारा प्रकाशित ज्ञानवर्धक, आकर्षक सिंधी टिपने (पंचांग) का विमोचन हुआ। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल), सचिव महेश वर्धानी, कोषाध्यक्ष राजकुमार मंगवानी, राजेश सोनी (SSG), रमेश केवलानी (VSSS), किशन अंदानी, चंद्रप्रकाश 'मोमू' लालवानी, दीपक बुद्धवानी, नितिन उदासी, अनिल चांवला, इंटरनेशनल सेवा संगठन अध्य्क्ष दिव्या लालवांनी, सचिव कोमल भाग्यवानी, पूनम रोहिड़ा, लाजवंती आंदानी, रुक्मणी जेसवानी, अंजली असनानी, काजल धामेचा, भारती मंगवानी, पायल लालवानी और विश्व सिंधी सेवा संगम सचिव खुशबू अठवानी, जया अठवानी, गोदावरी लालवानी, दीपा पहिलाजनी, अंजली पहिलाजनी, दिव्या धनजानी, शीला रोहिड़ा, आदि पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्तिथ थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });