मल्हारगढ़:-मल्हारगढ़ खाटू श्याम मंदिर पर आज एकादशी के उपलक्ष में 5 लाख 51हजार रु के 1,2,5,10,20,50,100,200,500 के नोटों का उपयोग कर बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया
आज सुबह की श्रृंगार आरती तक चार गावो से बाबा के दरबार में पैदल यात्रा मंदिर पहुंची पिछली ग्यारस को मल्हारगढ़ खाटूश्याम मंदिर पर सुबह से लेकर शाम तक लगभग 15 गांव से पैदल यात्रा मंदिर पहुंची थी मंदिर समिति द्वारा जानकारी दी गई
शाम को छप्पन भोग का कार्यक्रम मंदिर पर संपन्न होगा। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर पर खाटू श्याम जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रत्येक ग्यारस पर बाबा को छप्पन भोग का भोग लगाया जा रहा है।