जावरा| वक्फ हुसैन टेकरी शरीफ प्रबंध समिति ने गुरुवार को 15 से 18 अप्रैल तक के दानपात्रों को खोला। 17 लाख 27 हजार 291 रुपए के साथ 25.38 ग्राम सोना, 976.94 ग्राम चांदी, 34 ग्राम पीतल प्राप्त हुआ। प्रबंध अध्यक्ष रऊफ मोहम्मद कुरैशी, सचिव बाले खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह ने बताया राशि का उपयोग टेकरी के विकास कार्यों में किया जाएगा। पटवारी प्रवीण जैन, समिति सदस्य सैयद नासिर अली, इकबाल खान आदि कर्मचारी मौजूद थे।