अंग्रेजी सीखाने की आड़ में महिलाओं का दैहिक शोषण करने वाले द विजन इंगलिश कोचिंग क्लासेस के संचालक संजय पोरवाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर कोचिंग संचालक के खिलाफ दुष्कर्म समेत 420 की धारा में केस दर्ज किया है।
मंदसौर की 29 वर्षीय युवती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। फरियादी ने रिपोर्ट कराई है कि उसके साथ शादी का झांसा देकर गलत काम किया। वीडियो बनाकर धमकाया। रुपए भी ले लिए। जो वापस नहीं दिए। आरोपी ने रतलाम शहर के नागरवास में भी द विजन इंगलिश कोचिंग क्लासेस के कक्ष में घटना को अंजाम दिया। माणकचौक पुलिस थाना ने 376(2)(N), 376 (2)(F), 328, 420, 406, 506 भादवि में केस दर्ज किया है
बता दे कि 10 अप्रैल को रतलाम शहर के 80 फीट रोड स्थित द विजन इंगलिश कोचिंग संचालक संजय पिता मोहनलाल पोरवाल निवासी डीडी नगर के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। जांच में सामने आया था कि आरोपी संजय अंग्रेजी सीखने आने वाली महिलाओं व युवतियों का शादी का झांसा देकर स्पाई कैमरे से उनका वीडियो बना लेता था। फिर रुपए की मांग कर इन्हें ब्लैकमेल करता था।
पुलिस को इसके मोबाइल से 500 से अधिक वीडियो क्लिप मिली थी। कोचिंग सेंटर पर दबिश देने के दौरान भी कई आपत्तिजनक चीजे मिली थी। तब पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस जांच में भी सामने आया था कि आरोपी ने 10 से 12 महिलाओं के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया है।
एसपी राहुलकुमार लोढ़ा ने भी पीड़ितो को आगे आकर शिकायत करने को कहा था। पूर्व के मामले में आरोपी जेल में है। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कोचिंग संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।