आज दिनांक 19/04/2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद व डिप्टी कलेक्टर एवं स्वीप दिव्यांग नोडल अधिकारी / उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग मयूरी जोक, जनपद पंचायत मनासा सीईओ अरविंद डामोर के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग नीमच ,जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच ,जनपद पंचायत मनासा द्वारा जनपद पंचायत मनासा में दिव्यांग /वृद्धजन मतादाताओ को मतदान करने हेतु स्वीप प्लान के तहत मतदान जागरूकता अभियन चलाया गया ।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई
जिसमें डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग मयूरी जोक,प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर ने हरी झण्डी दिखा कर दिव्यांग मतादाता रैली को रवाना की गई रैली जनपद पंचायत मनासा से शुरू होकर बस स्टेंड ,मुख्य बाजार होते हुए जनपद पंचायत पहुंची ,दिव्यांगजनों में उत्साह का माहौल था वृद्धजन भी बढ़चढ कर मतदान हेतु
भाग लेने के लिए प्रेरित हुए और सभी ने मतदान करने के लिए शपथ भी ली एवं जिले के सभी दिव्यांगजनक /वृद्धजनो से मतदान करने के लिए अपील की जागरूकता अभियान के दौरान जनपद पंचायत मनासा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अरविंद डामोर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच से प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा क्लिनिकल
साइकोलॉजीस्ट भूरालाल अहीर ,राकेश कुमार पाल,विकास अंखिया ,हरीश नागदा,नशामुक्ति से सुनील तिवारी ,जीवन तिवारी,एवं जनपद पंचायत मनासा से स्वीप नोडल गोपाल कृष्ण परिहार ,से जगदीश कछावा , ग्राम पंचायत से सचिव, नगर परिषद मनासा से जागरूकता रथ उसके साथ में सुमंत आर्य योगेश आर्य आशीष सोनी रामपाल सोनी डालूराम कच्छावा संजय कुमार हंस आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे रैली में इन्होंने भ्रमण किया रैली उपरांत सभी कर्मचारियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था नगर परिषद मनासा द्वारा की गई ठंडा पेयजल पदार्थ फ्रूटी पिलाया गया मतदान करने हेतु रैली सहयोग प्रदान किया एवं दिव्यांग वृद्धजन मतादाताओ को मतादान करने हेतु प्रेरित किया जिसमे सभी दिव्यांग / वृद्धजन उपस्थित रहे।