KHABAR:- अंग्रेजी कोचिंग संचालक के खिलाफ 24 घंटे में दो केस,रेलवे जॉब दिलाने का झांसा देकर ऐंठे 5.50 लाख; मंदसौर की युवती को ब्लैकमेल कर लिए 22 लाख, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 20, 2024, 1:48 pm Technology

रतलाम के 80 फीट रोड स्थित द विजन इंग्लिश कोचिंग के संचालक संजय पोरवाल के खिलाफ लगातार शिकायते आनी लगी है। संजय पोरवाल के खिलाफ 24 घंटे में माणकचौक पुलिस थाना में दो एफआईआर हो चुकी है। पहली एफआईआर मंदसौर की युवती की शिकायत पर दुष्कर्म की तो दूसरी रतलाम की एक महिला को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख 50 हजार रुपए ऐंठने की। है। पुलिस ने कोचिंग संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी पहले से जेल में बंद है। अंग्रेजी सीखाने की आड़ में महिलाओं का दैहिक शोषण करने वाले कोचिंग संचालक संजय पोरवाल पिता मोहनलाल पोरवाल निवासी डीडी नगर के खिलाफ रतलाम के टाटा नगर निवासी अनिता (38) पति कृष्णकुमार सोनी ने पुलिस को शिकायत की। फरियादी ने बताया कि संजय पोरवाल से वर्ष 2012 में नागरवास में संचालित द विजन इंगलिश कोचिंग क्लास में इंगलिश स्पोकन सिखने जाती थी। तब संजय पोरवाल द्वारा रेलवे में सरकारी नोकरी दिलाने की बात कही। कहा कि मेरी रेल्वे के एक बड़े अधिकारी से जान पहचान है जो नोकरी लगवा सकता है। इसके लिये उसने मुझे बातचीत कर विश्वास में ले लिया। मुझसे साढे पांच लाख रुपए मांगे। पारिवारिक आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी। इतने रुपए नहीं होने के कारण मेरी मम्मी से और कुछ जान पहचान वालों से रुपए उधार लिए। अलग-अलग टुकड़ों में संजय पोरवाल को नागरवास स्थित कोंचिग क्लास पर साढे पांच लाख रुपए दिए।करता रहा बहानेबाजी रुपए देने के तीन साल बाद नोकरी लगने की बात कही। तीन साल बाद संजय पोरवाल से लगातार टेलिफोन से संपर्क किया। कई बार उसके कोचिंग क्लास, वर्तमान में 80 फिट रोड पर आमने सामने बात की। कई बार बहाने बनाकर कहता रहा कि कुछ दिनों मे ज्वाईनिंग ओर ट्रेनिंग का पता निकलने वाला है। यह बात करता रहा। समय निकालता रहा। विगत वर्षो से संजय पोरवाल से संपर्क करने पर पति पत्नी से गाली गलोच करने लगा। कहा की रुपए नहीं है। जो करना है कर लेना। मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते है। जान से मारने की भी धमकी दी। कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दी शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को संजय पोरवाल से बातचीत की फोन रिकॉर्डिंग के साथ अन्य सबूत भी दिए। जिसमें रुपए मांगने की बातचीत है। जांच के बाद अनिता पति कृष्णकुमार सोनी निवासी टाटानगर की शिकायत पर माणकचौक पुलिस थाना में आरोपी संजय पोरवाल के खिलाफ धारा 420, 417, 294, 506 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी रंजीत सिंगार ने बताया कि महिला से रेलवे में सरकारी नोकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने 5 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए है। शिकायत की जांच के बाद विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। महिलाओं की मजबूरी का उठाता था फायदा संजय पोरवाल अंग्रेजी सिखाने की आड़ में महिलाओं व युवतियों की मजबूरियों का फायदा उठाता था। 10 अप्रैल को एक महिला ने हिम्मत कर संजय पोरवाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर काफी समय से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने की शिकायत की थी। पुलिस ने जब उसके कोचिंग सेंटर पर दबिश दी तो वहां से आपत्तिजनक चीजों के साथ शराब की बोतले भी मिली थी। पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट से उसे जेल भेज दिया। बदनामी के डर से कोई नहीं आ रहा आगे पुलिस ने जांच की तो पता चला कि संजय पोरवाल पिछले 12 सालों से अंग्रेजी सिखाने की आड़ में महिलाओं व युवतियों को शादी का झांसा देकर करीब 12 महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर चुका है। लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से आगे कोई नहीं आ पाया। केवल एक महिला ने हिम्मत जुटाई तो अब लगातार शिकायतें आने लगी है। मंदसौर की युवती से लिए 22 लाख, घर बेचने की आ गई नौबत मंदसौर की युवती ने भी संजय पोरवाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर, वीडियो बनाकर धमकाने और रुपए लेने की शिकायत की। माणकचौक पुलिस ने जांच के बाद 18 अप्रैल को संजय पोरवाल के खिलाफ धारा 376(2)(N), 376 (2)(F), 328, 420, 406, 506 भादवि में केस दर्ज किया है। आरोपी 80 फीट के पूर्व रतलाम के नागरवास में द विजन इंगलिश कोचिंग क्लासेस के नाम से कोचिंग सेंटर चलाता था। उसी जगह घटना को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि युवती मंदसौर से रतलाम अंग्रेजी सिखने के साथ नोकरी की तलाश में रतलाम आई थी। युवती को नोकरी व शादी का प्रलोभन देकर पार्टनरशिप में कोचिंग सेंटर चलाने के लिए राजी किया। युवती के परिवार में भी आना-जाना शुरू किया। युवती से शादी की बात कही। फिर पार्टनर शिप में 11 लाख रुपए का लोन लेकर 80 फीट पर कोचिंग सेंटर डाला। धीरे-धीरे किस्ते चुका नहीं पाया तो फिर युवती से रुपए की डिमांड करता रहा। इस बीच वह युवती को अपने झांसे में लेकर दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। युवती व उसके परिवार को अपनी ज्वेलरी तक बेचना पड़ी। यहां तक घर बेचने की नौबत तक आई। ज्वेलरी व नगदी समेत युवती व परिवार से आरोपी अब तक करीब 22 लाख रुपए ऐंठ चुका है। मोबाइल में मिले थे 500 से अधिक वीडियो आरोपी संजय अंग्रेजी सीखने आने वाली महिलाओं व युवतियों को शादी का झांसा देकर स्पाई कैमरे से उनका वीडियो बना लेता था। फिर रुपए की मांग कर इन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस को इसके मोबाइल से 500 से अधिक वीडियो क्लिप मिली थी। एसपी राहुलकुमार लोढ़ा ने भी पीड़ितों को आगे आकर शिकायत करने की अपील की थी। एसपी ने बताया कि आरोपी संजय के खिलाफ युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया है। युवती से करीब 20 से 22 लाख रुपए आरोपी ले चुका है। लगातार शिकायतें सामने आ रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });