KHABAR:- इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर के घर चोरी:जेवर और कैश चोरी गया; शादी में शामिल होने गया था परिवार, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 20, 2024, 1:51 pm Technology

उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए भिंड गए थे। इस दौरान उनका नानाखेड़ा क्षेत्र के संत कबीर नगर का मकान सूना पड़ा हुआ था। सुने मकान को देख अज्ञात बदमाश उनके घर में ताला तोड़कर घुसे और वहां से लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रुपए चुरा ले गए। संत कबीर नगर में रहने वाले डॉ. कमलेश सिंह चंदेल अपने परिवार के साथ भिंड में रहने वाले रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। शनिवार सुबह जब प्रोफेसर और परिवार के लोग वापस उज्जैन स्थित घर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि डॉ. चंदेल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनके सुने घर को देख अज्ञात बदमाश मकान से सोने चांदी के जेवरात और केश चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। नानाखेड़ा थाना पुलिस सहित फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल पर पहुंची घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा मिला और अलमारी के दरवाजे खुले पड़े थे। अलमारी में रखे लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवर सहित 20 हजार रुपए कैश गायब थे। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल कर पुलिस जांच में जुटी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });