KHABAR:- जिला यातायात पुलिस नीमच द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान वाहन चालकों एवं अन्य चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई, 37 चालान बनाकर 41200/-रूपए वसूल किये, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 21, 2024, 11:13 am Technology

जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान एंव सुबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा मय यातायात टीम वाहन चैकिंग के दौरान ओव्हर स्पीड (तेज गति ) वाहन चालकों के विरुद्ध 27 चालान बनाकर समन राशि 27000/रुपये एंव अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 09 चालान बनाये जाकर समन राशी 4200/- रूपये वसूल की गई तथा शराब पीकर वाहन चालकों के विरुद्ध 01 चालान न्यायालय पेश करने पर न्यायालय द्वारा 10000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 37 चालान बनाये जाकर राशि 41200/ रूपये वसूल की गई। साथ ही मय यातायात टीम मय नगरपालिका टीम के साथ टैगोर मार्ग, फ्रुट मंडी, कमल चौक, फोर जीरो चौराहा आदि पर पैदल भ्रमण कर सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो व रोड़ पर खड़े हाथ ठैलो को हटवाया एवं यातायात व्यवस्था बनायी गई। नोट- जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमो का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए अन्यथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });