KHABAR:- नाबलिक के साथ बलात्कार करने वाले फरार आरोपी को भानपुरा पुलिस ने 12 घन्टे मे पकडा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 22, 2024, 11:30 am Technology

 भानपुरा पुलिस द्वारा बलात्कार का प्रकरण पंजीबद्द होने के 12 घण्टे के अन्दर आरोपी को पकडा  गिरफ्तार आरोपी बनेसिंह उर्फ बना पिता तेजसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी बर्डिया ऊंचा थाना शामगढ  (अपराध क्र 157/2024 धारा 376,376AB भादवि, ¾, 5m, 6 पोक्सो एक्ट ) पुलिस अधीक्षक मन्दसौरअनुराग सुजानिया जी के द्वारा समय समय पर महिला संबधी अपराधो में आरोपीयो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील एवं SDOP महोदय राजाराम धाकड के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी.रोहित कछावा एवं टीम द्वारा बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी को 12 घण्टो के अन्दर गिरफ्तार किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 20.04.2024 को थाना क्षैत्र मे घटित घटना के संबंध मे फरियादिया ने थाना उपस्थित होकर बताया कि बनेसिंह उर्फ बना पिता तेजसिंह जाति राजपुत निवासी बर्डिया ऊंचा थाना शामगढ ने फरियादिया की नाबलिक लडकी की के साथ गतल काम दुष्कर्म कर घटना के बाद से ही फरार हो गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना भानपुरा मे आरोपी बनेसिंह उर्फ बना के विरुद्ध अपराध क्र 157/2024 धारा 376,376AB भादवि, ¾, 5m/ 6 पोक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । सुचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित कछावा द्वारा तत्काल 03 टीमे गठित कि गई जिसमे से एक टीम को बाबुल्दा की तरफ दुसरी टीम को शामगढ मे आरोपी परिवारजनो की तलाश हेतु तीसरे टीम को दुधाखेडी माताजी मन्दिर के आस पास के क्षैत्र मे लगातार निगरानी रखने हेतु रवाना किया गया जो सुनील कुमार जाटव के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी बनेसिहं उर्फ बना को दुधाखेडी माताजी मन्दिर के पास स्थित तालाब के पास झाडियो मे छुपकर मोके मिलने पर फरार होने की तलाश मे बैठा था। मुखबीर द्वारा सुचना मिलने पर भानपुरा पुलिस टीम ने सजगता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया एवं आरोपी के भगाने के मनसुबो को नाकाम किया । गिरफ्तारशुदा आरोपी - बनेसिंह उर्फ बना पिता तेजसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी बर्डिया ऊंचा थाना शामगढ पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रोहित कछावा, उनि सुनील कुमार जाटव, सउनि गेंदाल पलासिया, प्रआर 794 दुर्गाशंकर मीणा, प्रआर 288 सोनु ठाकुर,आर 797 मुकेश पाटीदार,आर 727 जीवन जयपाल, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });