रतलाम। जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था । इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो , थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे उनि.रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक- 20.04.2024 को रतलामी नाका महू नीमच रोड जावरा से आरोपी विनोद पिता जगदीश दांगी जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी ग्राम डिगांव माली थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर ,मुजफ्फर पिता जाकीर मंसुरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम डिगांव माली थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर से 06 बोरो मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजन 120 किलोग्राम कीमती 3,20,000 रूपये, एक सफेद रंग की मारूति इको गाडी पर रजि. नम्बर
MP13W1848, किमती 5,00,000 रूपये कुल किमती 8 लाख 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 152/2024 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
1 - विनोद पिता जगदीश दांगी जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी ग्राम डिगांव माली थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर, 2- मुजफ्फर पिता जाकीर मंसुरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम डिगांव माली थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर, जप्त मश्रुका- काले रंग के प्लास्टिक के 06 बोरो मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजन 120 किलोग्राम कीमती 3,20,000 रूपये, एक सफेद रंग की मारूति इको गाडी पर रजि. नम्बर MP13W1848, कीमती 5,00,000 रूपये, कुल कीमती 8,20,000/- रुपये, सराहनीय भुमिका - निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी , प्रधान आरक्षक जाकीर खान ,प्रधान आरक्षक मृदंग सातपुते , आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक ललित जगावत, आरक्षक सुरेन्द्र पाल सिह , आरक्षक अभय चोहान
, आरक्षक सोनपाल, आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, , आरक्षक रामप्रसाद मीणा , आरक्षक स्नेहपालसिह , आरक्षक लक्ष्मण नागदा , आरक्षक सवाराम पंवार, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा , आरक्षक सांवरिया पाटीदार , सायबर सेल प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा , आरक्षक विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।