निम्बाहेड़ा। भारतीय जैन संघटना निम्बाहेड़ा (बीजेएस) द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक (महावीर जयन्ती) के अवसर पर 21 अप्रैल, रविवार को गोमाबाई नेत्रालय, नीमच के तत्वावधान में विजन सेंटर, गोमाबाई नेत्रालय श्रीराम कॉलोनी, नीमच रोड़, निम्बाहेड़ा में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया।
शिविर संयोजक एवं बीजेएस के अध्यक्ष वीरेश चपलोत ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग से संबंधित नजर, चश्मे, कालापानी, नासुर, मोतियाबिंद, पर्दे आदि की जांचे निःशुल्क की गई। इस अवसर पर शिविर कुल 28 रोगियों ने अपनी आंखों की जांच करवाई, इनमें से 12 रोगियों के आँखों की जांच उपरान्त मोतियाबिन्द होने पर ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इनका गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।
शिविर का जैन जागृति सेंटर निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष अशोक नवलखा, बीजेएस के अध्यक्ष विरेश चपलोत ने अवलोकन किया।