KHABAR:- दिलीप पाटीदार जावी को मिला, 2023-24 का बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड, पढ़े खबर

MP44NEWS April 22, 2024, 1:58 pm Technology

जावी - शैक्षणिक, शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक, कलात्मक सभी विधाओं में सर्वांगीण विकास के शिक्षण के लिये ब्राईट मून इंग्लिश स्कूल बोरखेड़ी कलां में सांस्कृतिक गतिविधि, शैक्षणिक एवं प्रचार प्रसार विभाग में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये विद्यालय संचालक ज्ञानेंद्र कारपेंटर, विद्यालय मार्गदर्शक रतनलाल अहीर सहित वरिष्ठ अभिभावकों द्वारा दिलीप पाटीदार जावी को पुरस्कृत कर सम्मान किया गया। विद्यालय संचालक ज्ञानेंद्र कारपेंटर ने बताया कि पाटीदार ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाया उनकी कार्यशैली से विद्यालय परिवार को सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधि में नवाचार करने के अनेक गुण सीखने को मिलें। विद्यालय संचालन समिति, संचालक मंडल एवं संस्था प्रधान पाटीदार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है और आशा करता है कि वे भविष्य में विद्यालय को अपने अनुभव से नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });