नीमच 22 अप्रैल 2024, कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने सोमवार को ग्राम पालराखेड़ा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर,
उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने गॉव में मुख्य मार्ग से लगी खुली हुई, क्षतिग्रस्त बावडी पाये जाने पर बावडी का अवलोकन किया।
पालराखेडा के सचिव द्वारा बावडी को ढंकवाने (सुरक्षित) करवाने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है,जबकि मौके पर बावडी खुली पाई गई। इस पर कलेक्टर ने पालराखेडा के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जिला एवं जनपद सीईओ को दिए। इस मौके पर जनपद सीईओं आकाश धार्वे एवं तहसीलदारयशपाल मुजाल्दा भी उपस्थित थे।