नीमच 23 अप्रेल 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मुख्य डाकघर के बाहर हस्ताक्षर अभियान व सेल्फी पांइट का शुभारंभ सीएम राइज प्राचार्य किशोरसिंह जैन ने किया। साथ ही विद्यार्थियों ने शहर के मुख्य स्थल दशहरा मैदान पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक किया।
इसके पूर्व विद्यार्थियों ने रैली निकालकर मतदान के नारे लगाते हुए 13 मई 2024 को मतदान करने की प्रेरणा दी। मतदाता जागरूकता सेल्फी पाइंट के प्रति अपार उत्साह देखा गया। मुख्य डाकघर के कर्मचारियों,
ग्राहकों और नागरिकों ने हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर करके और सेल्फी लेकर मतदान करने की प्रतिज्ञा ली।