नीमच 23 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टि गत रखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी आर.एन.व्यास एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी.एल.सिंघाड़ा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के आसवन परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 23 अप्रैल 2024 को आबकारी विभाग नीमच के मनासा की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक सर्व संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर,दीपक आंजना के नेतृत्व में ग्राम मोया,
भांडिया, में लगभग 2200 कि.ग्रा.महुआ लहान नष्ट किया गया और 80 लीटर हाथ भट्टी जब्त की एवं 7 चालू भट्ठी जब्त की। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विष्णुसिंह यादव,विजय सिंह सोलंकी, बलवंत भाटी, दीपक पाटीदार, निशा कुंवर,
विलास शामिल थे। इस प्रकार आबकारी दल ने कुल 3 प्रकरण कायम किए गए। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।