KHABAR:- लोकसभा निर्वाचन में सभी विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने गंभीरता से करें प्रयास - जैन, गत विधानसभा चुनाव से कम नहीं हो मतदान प्रतिशत , पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 23, 2024, 7:13 pm Technology

नीमच 23 अप्रैल 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये पूरी गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर जैन ने कहा,कि मतदाता जागरूकता दल घर-घर जाकर मतदाता को प्रेरित करें एवं सभी मतदाताओं के घर पर मतदाता सूचना पर्ची पहुँच जायें। बी.एल.ओ. द्वारा दी गई वितरण जानकारी का सत्यापन भी करायें। मतदाता सूचना पर्ची देते समय मतदाताओं को बतायें, कि मतदान करने जाते समय मतदाता पर्ची के साथ ही फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड अथवा अन्य 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक, डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम,पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज लेकर जरूर जायें। कलेक्‍टर जैन ने प्रशिक्षण स्थल और मतदान केन्द्रों पर जरूरी दवाईयाँ उपलब्ध कराने तथा स्‍वच्‍छ एवं शीतल पेयजल की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के निर्देश स्‍वास्‍थ एवं लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को दिए। समस्‍त विभाग प्रमुख अपने कर्मचारियों को मतदान दिवस पर मुख्‍यालय पर रहने और अनिवार्यत: मतदान करने के निर्देश जारी करें साथ ही समस्‍त फील्‍ड लेवल के कर्मचारी भी अपने मताधिकार का उपयोग करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश साह, प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना, मयूरी जोक, चन्‍द्रसिंह धार्वे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओं एवं सीएमओं एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });