KHABAR:- पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत ग्राउंडवाटर रिचार्ज की 4675 संरचनाएं चयनित, सभी पंचायत में 20-20 जल संरचनाओं का चयन , पढ़े खबर

MP44 NEWS April 24, 2024, 12:24 pm Technology

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 8 से 25 अप्रैल 2024 तक जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्‍न जागरूकता गतिविधियों एंव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी परिपेक्ष्‍य में बुधवार 24 अप्रैल को सभी जनपद सीईओ के माध्‍यम से ग्राउण्‍ड वॉटर रिचार्ज के लिए हर पंचायत के कुएं, बोरवेल एवं तालाब इत्‍यादि का रिर्चाज करवाने 20-20 हितग्राहियों/संरचना का चिन्‍हांकन किया जाना है। पर्यावरण एवं मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत नीमच जिले की 243 ग्राम पंचायतों में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नीमच/जावद/मनासा एवं सहायक यंत्री जनपद पंचायत नीमच/जावद/मनासा द्वारा उपलब्‍ध कराई गई जानकारी अनुसार ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में कुए, बोरवेल, तालाब इत्यादि का चिन्हांकन किया गया है। इसमें जनपद पंचायत जावद में 1371 संरचनाओं, जनपद पंचायत मनासा में 2042 संरचनाओं एवं जनपद पंचायत नीमच में 1262 संरचनाओं, इस प्रकार कुल 4675 सरंचनाओं का चिन्हांकन कर लिया गया है। उपरोक्त चिन्हांकित संरचनाओं के पास में ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज हेतु रिचार्ज पिट तैयार किया जावेगा ताकि जल स्तर में वृद्धि किया जा सके और संबंधित हितग्राही को आगामी 13 मई 2024 अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूकता संदेश दिया जायेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });