KHABAR:- प्रेक्षक दास ने किया कन्‍ट्रोलरूम का निरीक्षण, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 24, 2024, 5:17 pm Technology

नीमच 24 अप्रेल 2024, भारत निर्वाचन आयोग के व्‍यय प्रेक्षक एस.एस.दास ने बुधवार को कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में स्‍थापित कंट्रोल रूम, सी-विजिल कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने कन्‍ट्रोल रूम का अवलोकन कर, प्राप्त शिकायत पंजी का अवलोकन किया और प्राप्‍त शिकायतों के निराकरण का जायजा लिया। प्रेक्षक दास ने कलेक्‍टोरेट मे स्‍थापित जिला कन्‍ट्रोल रूम का निरीक्षण कर सी-वि‍जि‍ल के माध्‍यम से प्राप्त शिकायतों की संख्‍या और उनके निराकरण की जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजनाव चंद्रसिह धार्वे व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });