नीमच 25 अप्रेल 2024, जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को मनासा में वृहद मतदाता जागरूकता वाहन रैली आयोजित की गई।
कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम पवन बारिया, एसडीओपी विमलेश उईके, तहसीलदार बी.के. मकवाना, जनपद सीईओ
अरविंद डामोर ने वाहन पर सवार होकर रैली में भाग लिया और 13 मई 2024 को मनासा करेगा मतदान तथा शतप्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मण्डी गेट के सामने पहुंची। जहां कलेक्टर ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।