KHABAR:- कलेक्टर जैन एवं एसपी जायसवाल ने सिंगोली में किया वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान, 99 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप को दिया जाएगा 10 हजार रुपए का अवार्ड, पढ़े खबर

NEEMUCH April 27, 2024, 6:25 pm Technology

नीमच 27 अप्रैल 2024, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को होने वाले मतदान दिवस पर 99% मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप को 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्राम स्तरीय अमला 1 से 10 मई तक गांव-गांव, घर-घर जाकर, मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित करें। यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने सिंगोली के सामुदायिक भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर एसपी अंकित जायसवाल, एसडीएम चंद्रसिंह धार्वे, डीएसपी निलेश्वरी डाबर सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।कलेक्टर एवं एसपी ने सिंगोली में वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया औरमैदानी ग्राम स्तरीय अमले और नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });