भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल मण्डल द्वारा आज मंडल के विभिन्न बूथों पर प्रभात फेरी निकाली गई व आमजन से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की । इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार , नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा , मंडल अध्यक्ष योगेश जेन प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेन्द्र भटनागर, हेमंत हरित , विधानसभा विस्तारक मनीष भावसार , सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू , प्रभारी संतोष चोपड़ा , मंडल प्रभारी हेमलता धाकड़ , मंडल महामंत्री दारा सिंह यादव , वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद शर्मा , संतोष पंजाबी , रमेश राठौर , पार्षद केदार राठौर , रामचंद्र धनगर , राजाराम पडरिया , राजेश बैरागी , शौकीन पामेचा , मीडिया प्रमुख राजेश कसेरा , राकेश मालवीय , बूथ अध्यक्ष राजेंद्र यादव दिनेश लोहार , बापू लोहार , घनश्याम सटेले , सहित पदाधिकारी, कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।