KHABAR:- आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही, जिले के 04 थानों के द्वारा कुल 04 स्था‍यी वारंटीयों का वारंट तामील करवाया गया, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 28, 2024, 1:00 pm Technology

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों जिले के वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध आज दिनांक 27.04.24 को कार्यवाही करते जिले के 04 थानों के द्वारा 04 स्थाई वारंटियों के स्थाई वारंट को तामील करवाया गया। मंदसौर पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.24 को वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध की गई कार्यवाही निम्नानुसार है:- 1- मंदसौर पुलिस, थाना शामगढ़ द्वारा 25 आर्म्स एक्ट स्थाई वारंटी गबसिंह पिता पूरसिंह सोंधीया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चांदखेड़ी थाना शामगढ़ का तामील किया गया। 2 - मंदसौर पुलिस, थाना पिपलियामंडी द्वारा 25 आर्म्स एक्ट स्थाई वारंटी भोड़ीराम पिता ओंकारलाल खारोल उम्र 46 वर्ष निवासी अयोध्या बस्ती पिपलियामंडी को तामील करवाया गया। 3- मंदसौर पुलिस, थाना भानपुरा द्वारा स्थाई वारंटी प्रभुलाल पिता मंशा उर्फ बंशीलाल बंजारा उम्र 32 वर्ष निवासी खजूरना का खेड़ा का तामील करवाया गया। 4- मंदसौर पुलिस, थाना गरोठ द्वारा मदन बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी गोपालपुरा थाना गरोठ का तामील करवाया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });