KHABAR:- कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया, बार्डर चेकपोस्‍ट का निरीक्षण, बिलखण्‍डा में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 28, 2024, 1:06 pm Technology

नीमच 27 अप्रेल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत समीपवर्ती राजस्‍थान एवं म.प्र.की सीमा पर स्‍थापित बॉर्डर चेकपोस्ट अनेड़ तहसील सिंगोली एवं बॉर्डर चेक पोस्ट बिलखंडा तथा चेकपोस्ट मानपुर-कांकरिया तलाई फंटा का शनिवार को कलेक्टर दिनेश जैन एवं एसपी अंकित जायसवाल ने निरीक्षण किया। फ्लाइंग स्क्वाड टीम एवं एसएसटी द्वारा वाहनों की चेकपोस्ट पर की जा रही जहाज एवं चेकिंग कार्यवाही का जायजा लिया। कलेक्‍टर एवं एसपी ने ग्राम बिलखण्‍डा में मतदान केंद्र भवन का निरीक्षण किया और बीएलओ से गत विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत मतदाताओं की संख्‍या वमतदान की जानकारी ली और बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाकर 100 प्रतिशत मतदान करवाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम चंद्रसिंह धार्वे, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय, एसडीओपी निलेश्वरीडाबर, तहसीलदार सिंगोली एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });