KHABAR:- लोकसभा निर्वाचन की सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करें- जैन, समस्‍त अधिकारी उनको सौंपे गये दायित्‍वों का गंभीरता से निवर्हन करें, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 30, 2024, 5:59 pm Technology

नीमच 30 अप्रैल 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने लोकसभा निर्वाचन-2024 में की तैयारियों हेतु आयोजित विभागीय बैठक में मतदान प्रक्रिया में संलग्‍न किए गए सभी अधिकारी कर्मचारी को अपने कर्तव्‍यों का निवर्हन जिम्‍मेदारी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जैन ने कहा, कि किसी भी कार्य में लापरवाही न करें। कलेक्‍टर ने मतदान केंद्रों पर सीसीटीव्‍ही, वेबकास्टिंग, वाहनों में जीपीएक लगवाने, मतदान दलों के भोजन की व्‍यवस्‍था, मतदान दलों के लिए इवाईयां एवं मेडिकल स्‍टाफ की व्‍यवस्‍था, वाहन की व्‍यवस्‍था के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्‍टर ने कहा, कि वोटर जानकारी पर्ची वितरण में संबंधित क्षेत्र के महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों को सम्मिलित करें तथा वितरण की जानकारी राजनैतिक दलों को भी दे। कलेक्‍टर जैन ने सामग्री वितरण एवं प्राप्ति की व्‍यवस्‍था के निर्देश देते हुए इसकी तैयारी प्रारंभ करने को कहा। जैन ने घर से मतदान करने वाले मतदाता की लिस्‍ट तैयार कर रूटचार्ट एवं मततदान की तिथि निर्धारित कर राजैनिक दल को सूचना करने के निर्देश दिए तथा ऐसे मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान करवाने के निर्देश दिए। जैन ने कहा, कि मतदान दिवस पर अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्‍यालय पर रहे तथा अनिवार्यत: मतदान करें साथ ही समस्‍त फील्‍ड लेवल के कर्मचारी भी अपने मताधिकार का उपयोग करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश साह, प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना, मयूरी जोक, चन्‍द्रसिंह धार्वे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओं एवं सीएमओं एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });