नीमच। लोकसभा चुनाव से पहले नीमच जिले के दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इनमें से एक पुलिसकर्मी को लाईन अटैच तो दूसरे को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने नीमच सिटी थाने में पदस्थ एसआई जितेंद्र सोलंकी को लाईन अटैच किया है। वहीं कैंट थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जोनिश तंवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।