KHABAR:-कलेक्‍टर जैन ने बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से किया अधिकारी-कर्मचारी को किया सम्‍मानित, पढ़े खबर

MP44 NEWS May 1, 2024, 5:15 pm Technology

नीमच 1 मई 2024, कलेक्‍टर दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के‍ लिए बेस्‍ट एम्‍लाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार योजना के तहत माह अप्रैल-2024 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले विभिन्‍न विभागों के 17 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार का वितरण कलेक्‍टोरेट कार्यालय परिसर नीमच में किया गया। कलेक्‍टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्‍मी गामड़, की उपस्थिति में कलेक्‍टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में 17 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार वितरण समारोह मेंकलेक्‍टर ने सीईओ जिला पंचायत नीमच गुरूप्रसाद, जिला कोषालय नीमच बृज मोहन सुरावत, प्राचार्य अनिल व्‍यास, शंकर शुक्‍ला, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत विनोद कुमार एक्‍का , ग्रामीण आजीविका मिशन के हेमन्‍त रामावत, महिला एवं बालविकास विभाग पर्यवेक्षक मनासा रानी आर्य, पर्यवेक्षक हेमलता व्‍यास , बीएसी जनपद जावद श्रवण कुमार चंदेल , सहायक वार्डन कस्‍तुरबा गांधी बालिका छात्रावास हरवार सोनु सफा , आधार मास्‍टर ट्रेनर रतनगढ़ रामनारायण धनगर एवं 5 उपयंत्रियों को भी शासकीय कार्यो के क्रियान्‍वयन में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। तथा ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्‍टम के अतंर्गत 18 छात्रावासों संस्थानों को सम्‍मानित किया गया । इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रीति संघवी, सीएमओ नीमच रश्मि श्रीवास्‍तव,डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आजना, मयूरी जोक ,चन्‍द्रसिंह धार्वे सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });