कार्यालय पुलिस थाना यातायात जिला नीमच (म.प्र ) ।।
दिनांक 01.05.2024 जिला यातायात पुलिस नीमच द्वारा मय नगरपालिका टीम के साथ शहर के बघाना थाना क्षेत्र यातायात व्यवस्था सुद्ढ कराई गई
जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान, बघाना थाना प्रभारी विजय सागरिया एंव सुबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा मय यातायात टीम एंव नगर पालिका अमले के साथ बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत कलदंरी मस्जिद से लेकर रेल्वे फाटक तक पैदल भ्रमण कर सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो को हटवाया व दुकानदारो द्वारा किये गये अतिक्रमण एवं हाथ ठैलो आदि को हटवाया तथा उनको यातायात नियमों के पालन करने की समझाईस दी एवं यातायात व्यवस्था बनायी गई ।
नोट- जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि आम रोड़ व आम मार्ग पर अपनी दुकान का सामान व अपनी दुकान पर आने वाले वाहनो को अपने दुकान के दायरे के अंदर ही रखे अन्यदथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डावत्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग प्रदान करेंगे ।
यातायात पुलिस नीमच (म. प्र.)