KHABAR:- लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आदतन अपराधियों, फरार चल रहे आरोपियों एवं मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध जिला पुलिस नीमच की प्रभावी कार्यवाही, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 2, 2024, 4:53 pm Technology

लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला पुलिस नीमच द्वारा आदतन अपराधियों, विभिन्न अपराधों मंे लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई, फरार, ईनामी व गिरफ्तारी वारण्टियों, मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों एवं ऐसे आरोपी जो चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न कर सकते हो को चिन्हित कर आदर्श आचार संहिता लागू होने के दिनांक 16.03.2024 से लगातार कार्यवाही जारी हैः- पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद निलेश्वरी डाबर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चोकी प्रभारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई जो निम्नानुसार है। 1. सफेमा कार्यवाहीः-मादक पदार्थ तस्करी के माध्यम से अर्जित अवैध चल-अचल सम्पत्ति के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए  दशरथ सिंह पिता बापू सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम केरी थाना जीरन के द्वारा अर्जित चल-अचल सम्पत्ति भूमि कीमती 1 करोड़ 72 लाख रू., चार पहिया वाहन कीमती 22 लाख रू., मकान दुकान, गोदाम कीमती 2 करोड़ 50 लाख रू., इस प्रकार कुल चल-अचल सम्पत्ति 04 करोड़ 44 लाख रूपये की तथा  आरोपी शोकिन पिता घीसालाल धाकड़ उम्र 40 वर्ष निवासी छोटी घाटी श्रीपुरा थाना रतनगढ़ की चल-अचल सम्पत्ति भूमि कीमती 01 करोड 44 लाख, मकान बाड़ा 1 करोड़ 50 लाख रू., वाहन 06 लाख रू. इस प्रकार कुल 03 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति दोनो आरोपियों की कुल 07 करोड़ 44 लाख रू. की चल-अचल सम्पत्ति सफेमा न्यायालय मुम्बई द्वारा फ्रिजिंग की गई है। 2. एनएसए के तहत कार्यवाहीः- ऐसे आदतन अपराधी जिनका आम जनता में भय व्याप्त हो तथा जो लगातार विवादित रहे हो ऐसे 04 व्यक्तियों के विरूद्ध एनएसए के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई जिसमें 02 आदतन अपराधी  कमलेश पिता गुमान बांछड़ा उम्र 32 वर्ष निवासी कड़ी आंत्री कुकड़ेश्वर को दिनांक 22.04.2024 के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही कर केन्द्रीय जेल इंदौर में निरूद्ध किया गया है।  बंशीलाल उर्फ शिवा पिता रामलाल गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी नलवा थाना कुकड़ेश्वर को दिनांक 01.05.2024 के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही कर केन्द्रीय जेल इंदौर में निरूद्ध किया गया है। 3. जिला बदरः-आदतन अपराधी जिनका कई आपराधिक रिकार्ड है एवं जो लगातार अपराध घटित कर रहे है ऐसे 87 आरोपियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई जिनमें से 34 व्यक्तियों के जिला बदर आदेश पारित हुए है तथा पूर्व के प्रस्तुत प्रकरणों में 10 जिला बदर आदेश वर्तमान में प्रभावशील है। 4. वारण्ट तामीलीः-लंबे समय से अपराध घटित कर फरार चल रहे स्थाई, फरारी, गिरफ्तारी, ईनामी बदमाशों की धरपकड़ कार्यवाही करते हुए जिले एवं जिले के बाहर से पुलिस टीमों द्वारा कुल 586 आरोपियों के वारण्ट तामील कराए जाकर न्यायालय प्रस्तुत किये गये है। 5. प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीः- ऐसे आरोपी जो चुनाव के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित कर सकते हो या संभावना हो उन्हें चिन्हित कर 631 प्रकरणों में 631 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 110 जाफौ. की कार्यवाही, 4029 प्रकरणों में 4859 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107, 116 (3) जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं 298 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 जाफौ. के तहत कार्यवाही की जाकर कुल 3996 व्यक्तियों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की गई । पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा बताया गया कि, कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले एवं ऐसे आरोपी जो अपराध जगत से जुड़े है, उनके विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाहियाॅ लगातार जारी रहेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });