KHABAR;- प्रेक्षक सिद्दीकी ने मनासा में मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा, प्रेक्षक सिद्दीकी ने मनासा क्षेत्र में घर-घर वोटिंग प्रक्रिया का जायजा लिया, पढ़े खबर

MP44 NEWS May 3, 2024, 6:16 pm Technology

नीमच 3 मई 2024, भारत निर्वाचन आयोग के सामान्‍य प्रेक्षक अबू बक्‍कर सिद्दीकी पी ने शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय मनासा में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर, जायजा लिया। उन्‍होने मतदान दलों में पीठासीन अधिकारियों को ईव्‍हीएम मशीन के हेण्‍ड ऑन प्रशिक्षण के बारे में भी पूछा और पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियो से चेलेन्‍ज वोट, टेण्‍डर वोट की प्रक्रिया की जानकारी भी ली। प्रेक्षक सिद्दीकी ने शासकीय महाविद्यालय मनासा में डाक मत पत्र ,ईडीसी के लिए स्‍थापित फेसिलिटेशन सेन्‍टर का भी अवलोकन कर, जायजा लिया। प्रेक्षक सिद्दीकी ने मनासा क्षेत्र के महागढ एवं अन्‍य गांवों में विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर ए.एम.एफ. सुविधाओं की उपलब्‍धता का जायजा भी लिया। प्रेक्षक सिद्दीकी ने मनासा क्षेत्र में 85 प्‍लस आयु के वरिष्‍ठ मतदाताओं एवं दिव्‍यांग मतदाताओं के लिए घर-घर वोटिंग की प्रक्रिया का भी निरीक्षण कर, जायजा लिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });