नीमच- म.प्र शासन की योजना अर्न्तगत लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र.के द्वारा प्रदेश में खेलों का विकास का विकास करने एंव विद्यार्थियों को खेलो से जोड़ने के उद्देश्य से नोडल खेल विद्यालय बनाए है नीमच में भी जूडों खेल का नोडल खेल विद्यालय शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच को बनाया गया है। विद्यार्थियों को खेलो से जोड़ने के उद्देश्य से निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट खेलो का प्रशिक्षण अवकाश दिवस को छोड़कर प्रतिदिन सायंकाल 5 से 7 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी महोदय नीमच सी.के.शर्मा के मार्गदर्शन में नीमच के नोडल खेल विद्यालय शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच में शासन द्वारा नियुक्त नोडल प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत व्यायाम शिक्षक द्वारा दिया जा रहा है। इस खेल प्रशिक्षण शिविर में जूडो खेल के प्रशिक्षण के साथ साथ ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट एंव आत्मरक्षा कला खेलो का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे अपनी रक्षा स्वयं करना सीख सके। साथ ही प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित खिलाड़ियों को मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर प्रदान किए जाएगे। पुर्व वर्षो में भी भरत सिंह कुमावत द्वारा प्रशिक्षित अनेक खिलाडी मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताओं में ़तहसील,जिला ,संभाग,राज्य,राष्ट्रीय,खेलों एम.पी., खेलों इंण्डिया प्रतियोगिता में भाग चयनित होकर पदक जीतकर सफलता अर्जित कर चुके है एंव कई खिलाडी शासकीय पदो पर नियुक्ति पा चुके है। अतः अधिक सख्ंया में बालक बालिकाऐ इस अवसर का लाभ लें एंव प्रशिक्षण समय में शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच मे पहुॅच कर अपना नाम पंजीकृत करवाकर निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करे।