KHABAR:- स्‍वसहायता समूह दीदीयां, मतदाताओं को प्रेरित कर शत-प्रतिशत मतदान करवाएं – जैन , बोरखेडी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में समूह की दीदीयों को दिलाई कलेक्‍टर ने मतदान की शपथ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 5, 2024, 4:55 pm Technology

कलेक्‍टर ने किया स्‍व-सहायसता समूह की महिला सदस्‍यों से संवाद स्‍व सहायता समूह की महिला दीदीयों ने लिया शतप्रतिशत मतदान करवाने का संकल्‍प नीमच 5 मई 2024 जिले की स्‍व-सहायता समूहो की सदस्‍या दीदीयॉं अपने गांवों मे मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान केन्‍द्र पर शत-प्रतिशत मतदान करवाने का हर संम्‍भव प्रयास करें। गत विधानसभा चुनाव में हासिल मतदान प्रतिशत से किसी भी हालत में मतदान का प्रतिशत आगामी लोकसभा चुनाव में कम ना रहे, ऐसे प्रयास किये जाये। सभी महिलाए पहले मतदान फिर जलपान का संकल्‍प ले और मतदान करवाए।गांवों में मतदाताओं को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक मतदान केन्‍द्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। यह बात कलेक्‍टर दिनेश जैन ने रविवार को बोरखेडीपानेरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले की महिला स्‍व-सहायता समूहो की महिलाओं के सम्‍मेलन में महिला दीदीयों से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद, परियोजना अधिकारी शम्‍भू मईड़ा जनपद सीईओ राजेन्‍द्र पालनपुरे , नायब तहसीलदार कविता कडे़ला उपस्थि‍त थे । कलेक्‍टर जैन ने कहा कि भारतीय सविधान में सभी को मत दान का अधिकार है। सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग अवश्‍य करें। मतदाताओं को समूह की दीदीयॉं प्रेरित करे कि वे मतदातापर्ची के साथ ही मतदान केन्‍द्र पर वोटर आईडी कार्ड ,आधार कार्ड या अन्‍य पहचान पत्र लेकर अवश्‍य जाये। जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद ने कहा कि समूह दीदीयॉं अपने गाव में शतप्रतिशत मतदाताओं से मतदान करवाने का संकल्‍प ले ।गांव –गांव ,घर-घर जाकर हर मतदाता को मतदान की तिथि की जानकारी दे और प्रयास करें कि सभी लोग मतदान करने बूथ पर अवश्‍य जाये।इस मौके पर स्‍व–सहायता समूह अध्‍यक्ष ,सचिव, ने भी मतदाता जागरूकता गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। महिला स्‍वसहायता समूह की अध्‍यक्ष एवं दीदीयॉं ने कलेक्‍टर व जिला पंचायत सीईओं का साफा बांधकर तथा शाल , श्रीफल भेंटकर स्‍वागत किया और उन्‍हे स्‍मृति चिन्‍ह भी भेट किया । कलेक्‍टर ने उपस्थित महिलाओं को मतदान करने का न्‍यौता पत्र वितरित किया और मतदान करने की शपथ दिलाई ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });