नीमच 5 मई 2024 ,लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत जिले के अन्तर्गत आवश्यक सेवा वाले अनुपस्थित मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान हेतु पोस्टल वोटिंग सेंटर तथा निर्वाचन दिवस पर निर्वाचन ड्यूटी पर लगे मतदाताओं को डाकमतपत्र से मतदान हेतु फैसिलिटेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है।
पोस्टल वोटिंग सेंटर 6 मई से 8 मई 2024 तक प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय गार्ड रूम में स्थापित किया गया है ।फैसिलिटेशन सेंटर 10 मई से 12मई तक प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक 10 एवं 11 मई 2024 को कलेक्टर कार्यालय गार्ड रूम तथा 12 मई 2024 को आवश्यकता होने पर साम्रगी वितरण स्थल पर विद्यार्थी कक्ष पी.जी. कॉलेज नीमच पर स्थापित किया जा रहा है ।
उक्त पोस्टल वोटिंग वोटिंग सेंटर तथा फैसिलिटेशन सेंटर हेतु चन्द्रसिंह धार्वे डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त पोस्टल वोटिंग सेंटर तथा फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान करने हेतु मतदान दल का गठन किया गया है।