नीमच,लोकसभा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता के समर्थन में आयोजित मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव के 7 मई को प्रस्तावित रोड शो को लेकर एक आवश्यक बैठक आज सोमवार सुबह 11:30 बजे भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
विधानसभा संयोजक राकेश भारद्वाज, विधानसभा प्रभारी संतोष चोपड़ा ने बताया कि बैठक में विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों द्वारा लोकसभा चुनाव रणनीति एवं विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत ,जनपद पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के पंच सरपंच ,नगर पालिका के अध्यक्ष,पार्षद सहित विभिन्न भाजपा जनप्रतिनिधि भाजपा संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।