KHABAR:- आगामी लोकसभा के मद्देनजर आदर्श आचार सहिता का उल्लघंन करने पर डीजे सचालक के विरुध्द कार्यवाही, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 6, 2024, 11:25 am Technology

अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ प्रभात गौड़के कुशल नैतृत्वमे थाना गरोठ क्षेत्र में आदर्श आचार सहिंता का कडाई से पालन किया जा रहा है जिसके तारत्मय में कल दिनांक 04.05.2024 को थाना क्षेत्र के ग्राम बर्डिया इस्तमुरार में डीजे क्रमांक RJ14GC0413 को जप्त कर कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। कार्य का विवरण दिनांक 04.05.24 की रात्रि में ग्राम बर्डिया इस्तमुरार में देवनारायण मंदिर के पास डीजे वाहन क्रमांक RJ14GC0413 का चालक जीवन सिंह पिता बाबुलाल बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बडोदिया थाना गाँधीसागर के द्वारा काफी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था जिससे आसपास के रहवासीयों को काफी परेशानी हो रही थी उक्त डीजे चालक जीवन सिंह बंजारा से डीजे चलाये जाने के संबंध में अनुमति माँगी गई तो नही होना बाताया गया। जो चुनाव आदर्श आचार सहिता का उल्लघन करते पाया गया मोके पर कार्यवाही करते हुए उक्त वाहन मय डीजे सिस्टम सहित जप्त किया गया तथा थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 188 भादवि व म.प्र. कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 7/15 के अंतर्गत कायमी कर अपराध की विवेचना की जारही है। गिर0 आरोपी का नाम: - 1. जीवन सिंह पिता बाबुलाल बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बडोदिया थाना गाँधीसागर जप्त मश्रुका डीजे वाहन क्रं. R.J14GC0413 मय डीजे सिस्टम सहित सराहनीय कार्यः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रभात गौड थाना प्रभारी गरोठ व थाना गरोठ टीम

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });