मंदसौर | कोर्ट द्वारा कुर्क संपत्ति पेश नहीं करने के मामले में आरोपी पर अमानत में खयानत का केस दर्ज हुआ। मल्हारगढ़ पुलिस के अनुसार मामला ग्राम बरखेड़ादेव का है। भेरूलाल पिता कारूलाल राठौर ने न्यायालय द्वारा कुर्क की संपत्ति पेश नहीं की। आरोपी पर अमानत में खयानत के तहत धारा 406 के तहत मामला दर्ज हुआ।