KHABAR:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के साथ मिलकर सर्वहित सामाजिक सेवा समिति जिला नीमच द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 6, 2024, 1:01 pm Technology

जिला कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद ,डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग मयूरी जोक ओर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में लोक सभा निर्वाचन 2024 के जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज नीमच नगर के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र राजस्व नगर भूतेश्वर महादेव मंदिर के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सर्वहित सामाजिक सेवा समिति जिला नीमच और जन अभियान परिषद के एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी के द्वारा नगर में घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित पर्चे वितरित किए, सभी के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए गए , सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो तथा आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र के मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी के द्वारा सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई मतदान अपना अधिकार आदि के बारे में चर्चा करी उक्त कार्यक्रम में वार्ड के बीएलओ पलाश मैडम और वार्ड प्रभारी अशोक कुमार सोदे ओर सर्वहित सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष नवनीत परमार उपाध्यक्ष कपिला पारीक,सचीव नरेंद्र सिंह तोमर ,स.सचीव शिखा महेश्वरी और जन अभियान परिषद के मेंटर्स सरिता शर्मा ,मीनू त्रिपाठी , ज्योति नागदा ,पूजा गहलोत ,सोनू परमार , पूजा धनगर,आदि का विशेष सहयोग रहा उक्त जानकारी संस्था संयोजक जीवन तिवारी द्वारा दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });