नीमच ; लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टरदिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी आर.एन.व्यास तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी. एल. सिंघाड़ा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के आसवन परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम सोमवार को आबकारी विभाग नीमच मनासा की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक सर्व संजय कुमार कवारे,पंकज राठौर एवं दीपक आंजना के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान सीमा पति जितेंद्र चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी चपलाना के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 34
(1) का प्रकरण कायम किया गया तथा ग्राम लसूडिया, मोया तथा चपलाना में लगभग 2300 कि.ग्रा.महुआ लाहन नष्ट किया गया तथा 24 लीटर हाथ