KHABR : श्री सांवरिया सेठ का खोला भंडार, 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की चढ़ावा राशि की हुई गणना, शेष चढ़ावा राशि की गणना आगामी दिनों में की जाएगी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 7, 2024, 7:31 pm Technology

चित्तौड़गढ़। जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलिया मंदिर में मंगलवार को चतुर्दर्शी के अवसर पर भंडार खोला गया। इसमें अब तक 5 करोड़ 60 लाख रुपए की चढ़ावा राशि की गणना हुई है। शेष चढ़ावा राशि की गणना आगामी दिनों में की जाएगी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार कि उपस्थिती में भण्डार खोला गया। इस दौरान सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शम्भू सुथार, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी नन्दकिशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत एवं बैंकों के साथ ही मन्दिर मण्डल के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });