नीमच, जिले में चलाए जा रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गांव-गांव में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है मतदाताओं को आगामी 13 मई को अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने मनासा क्षेत्र के गांव बरडिया जागीर एवं गांव पिपलिया रावजी का भ्रमण कर मतदाताओं से गली गली घर घर जाकर भेट की और उन्हें पीले चावल वितरित कर आगामी 13 में को अपने मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करने का न्योता दिया । कलेक्टर ने मतदाताओं से चर्चा कर मतदान केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया और सभी से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने का संदेश दिया कलेक्टर ने कहा कि मतदान के दिन कोई भी अपने गांव से बाहर न जाए और गांव में ही रहकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।