KHABAR : व्‍यय प्रेक्षक दास ने नीमच में किया मीडिया सेन्‍टर व एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 11, 2024, 8:12 pm Technology

नीमच 11 मई 2024, भारत निर्वाचन आयोग के व्‍यय प्रेक्षक एस.एस.दास ने शनिवार को नीमच में मीडिया सेन्‍टर एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और टीव्‍ही चैनल निगरानी दल के कर्मचारियों को निर्देश दिए, कि वे आगामी दो दिन टीव्‍ही पर प्रसारित खबर, विज्ञापन पर कडी निगरानी रखें और यदि कोई खबर विज्ञापन प्रसारित होता है, तो उसकी जानकारी विवरण दर्ज कर, नोडल अधिकारी को अवगत कराएं। व्‍यय प्रेक्षक दास ने मीडिया सेन्‍टर, पेड न्‍यूज निगरानी व एमसीएमसी कक्ष में पदस्‍थ अमले को निर्देशित किया, कि वे आगामी दो दिवस निर्धारित समय पर उपस्थित होकर, अपना कार्य तत्‍परतापूर्वक सम्‍पा‍दित करें। उन्‍होने कहा, कि न्‍यूज चैनल मॉनिटरिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, सभी प्रसारित खबरों की सतत निगरानी करें। इस मौके पर कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, जिला सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्‍मी गामड सहायक संचालक जनम्‍पर्क जगदीश मालवीय, भी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });