नीमच ,लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अति मुख्य कार्य अधिकारी अरविंद डामोर एवं जिला पेंशन अधिकारी एल.एन.चौहान , सहायक पेंशन अधिकारी राजु मेहर , पेंशलर संघ के अध्यक्ष राधेश्याम पुराहित की उपस्थिति में शनिवार को डे-केयर सेंटर नीमच में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर उपस्थिति सभी वरिष्ठ नागरिकों और मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई ।